पिथौरागढ़- विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य विभागों में संचालित हो रहे हैं, उनकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचसी पंत ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी से मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है।