बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गईं है। इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और आलिया भट्ट नजर आने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से ये फिल्म ठप पड़ गई थी।
वहीं अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को दोबारा शुरू करने जा रहे हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।आपको बता दें कि सेलिब्रिटी डिजाइनर रुपिन सूचक इस फिल्म के साथ जुडे हुए थे। खबरों के मुताबिक मेकर्स अब 90 के दशक के तीन सुपरस्टार्स के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।