नैनीताल। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर नैनीताल में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बुधवार से नैनीताल में तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी और बारापत्थर पुलिस चेकपोस्ट में पर्यटकों की कोरोना जांच की जाएगी।
नैनीताल में सोमवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद जिला प्रशासन ने शेरवुड क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन ने दो टीमों का गठन कर दिया है। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल के प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की वैक्सीन की स्थिति और निगेटिव रिपोर्ट की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। दोनों प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की रैंडम कोरोना जांच भी की जाएगी।