DevBhoomi Insider Desk • Tue, 16 Nov 2021 6:04 pm IST
2017 किडनी कांड का मुख्य आरोपी दिसपुर से गिरफ्तार
साल 2017 के बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट कांड का मुख्य आरोपी डॉक्टर अमित राउत को पुलिस ने दिसपुर (असम) से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमित राउत के पिता, चाचा, भाई समेत 17 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. जबकि, आरोपी बीते 4 सालों से फरार चल रहा था. इतना ही नहीं आरोपी पहचान छुपाकर देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा था. बता दें कि 12 सितंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट कांड खुलासा हुआ था. जहां देहरादून के रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड स्थित सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किडनी रैकेट का धंधा चल रहा था. उस समय देश-विदेश में बड़ी संख्या में किडनी तस्करी की जा चुकी थी. पुलिस ने मामले में डॉ अमित राउत को छोड़ कर बाकी अन्य डॉक्टर अक्षय राउत, डॉक्टर सुषमा दास, डॉक्टर संजय दास, डॉक्टर जीवन राउत समेत 17 लोगों को मानव तस्करी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि, मुख्य आरोपी अमित राउत फरार चल रहा था.