Read in App


• Mon, 16 Dec 2024 4:15 pm IST


अनुज और अनन्या का राष्ट्रीय बास्केटबाल के लिए चयन


ऊधम सिंह नगर (काशीपुर)। हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए काशीपुर के अनुज पांडे और अनन्या नेगी का चयन हो गया है। 15 से 22 दिसंबर तक हैदराबाद में 49वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें काशीपुर के अनुज पांडे और अनन्या नेगी ने प्रदेश की टीम में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हो गया है। जिला ऊधमसिंह नगर बास्केटबॉल संघ के सचिव अतुल चंद्रा ने बताया कि 6-8 दिसंबर तक हरिद्वार में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ऊधमसिंह नगर की टीम में प्रतिनिधित्व किया था। शानदार प्रदर्शन करने पर दोनों का चयन हुआ है। रविवार को उत्तराखंड राज्य की बालक एवं बालिका वर्ग की 12-12 सदस्य टीम शनिवार को रवाना हो चुकी है। प्रधानाचार्य प्रीति मोहिंद्र, प्रदीप सपरा, चंद्रशेखर पांडे, करन सिंह नेगी, शरद यादव, सचिन चौहान, कोच पवन सिंह बोहरा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।