उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद पहाड़ों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ों की रानी मसूरी का मौसम पल-पल बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप तो कभी कोहरा मसूरी को अपने आगोश में ले रहा है. ऐसे में देश-विदेश से मसूरी की वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक इस बदलते मौसम का भी जमकर आनंद ले रहे हैं. पर्यटक पलभर में बदलते प्रकृति के नजारों को कैमरों में कैद कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को सुबह से हो रही बारिश शाम आते-आते थमी तो आकाश में सतरंगी इंद्रधनुष के मनमोहक दृश्य ने सभी के मन को मोह लिया.