एक 72 वर्षीय शख्स अपनी पत्नी के शव के साथ 21 साल तक रहा. वो अपने एक कमरे वाले घर में पत्नी के शव को ताबूत में रखकर रह रहा था. पत्नी की मौत के बाद भी वो उससे अलग नहीं होना चाहता था. ऐसे में उसने पत्नी के शव को घर में ही दफना दिया. कई यूजर्स ने पत्नी के प्रति उसके लगाव को 'अमर प्रेम' की संज्ञा दी तो कुछ लोगों ने उसे 'अंतहीन प्यार करने वाला आदमी' बताया है. हाल ही में शख्स ने पत्नी के शव का अंतिम संस्कार किया है. रोते-बिलखते पत्नी को 'अंतिम विदाई' देते हुए शख्स की कई तस्वीरें सामने आई हैं. The Straits Times की रिपोर्ट के मुताबिक, 72 साल के इस शख्स का नाम Charn Janwatchakal है और वो थाईलैंड के Bang Khen जिले का रहने वाला है.