रुद्रप्रयाग: क्षेत्र पंचायत मंदाकिनी-अगस्त्यमुनि की बीडीसी बैठक में पृथक रुद्रप्रयाग ब्लॉक के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही ग्राम प्रधानों ने फ्रंट लाइन कोरोना वारियर घोषित कर प्राथमिकता से बूस्टर डोज लगाने की मांग की। बैठक में सड़क, पेयजल, बिजली की समस्या और वन्य जीवों के आतंक के मुद्दे छाए रहे। प्रमुख विजया देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं देने पर रोष जताया। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पृथक रुद्रप्रयाग ब्लॉक का प्रस्ताव पारित किया। इस मौके पर डीडीओ मनविंदर कौर ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रति गंभीर होकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।