पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस ने सड़क निर्माण के भूमिधरों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को युकां जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू ने धारचूला पहुंचकर एसडीएम मनजीत सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुनस्यारी विकासखंड के विभिन्न गांवों में बीते कुछ वर्षो में कई सड़कों का निर्माण हुआ है। जिसमें ग्रामीणों की कृषि भूमि अधिग्रहित की गई, लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। इसके अलावा उन्होने बंगापानी में तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति करने, मदकोट-फापा सड़क में सुरक्षा दीवार लगाने व विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।