उधमसिंह नगर- जिले से सटी रामपुर सीमा पर कोरोना जांच की सैंपलिंग की संख्या को बढ़ा दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सीमा पर नि:शुल्क रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। रविवार को सैंपलिंग करने वाले लोगों की संख्या 400 के पार पहुंच गई। राहत की बात यह रही कि कोई भी महिला या पुरुष संक्रमित नहीं मिले।