उत्तराखंड को चमोली जिले में प्यार मोहब्बत का एक अजीब-गरीब मामला आया है। हिमाचल की दो बहनें थराली के लड़के के साथ PUBG गेम खेलते हुए दिल दे बैठीं और शादी करने के लिए हिमाचल के कांगड़ा से उत्तराखंड के थराली पहुंच गईं। इस प्रेम कहानी के बीच तीनों शादी के लिए थराली कोर्ट भी गए। लेकिन जब उन्हें पता चला कि लड़का नाबालिग है तो उनकी शादी नहीं हो पाई। वहीं हिमाचल पुलिस भी लड़कियों की तलाश में थराली पहुंच गई हिमाचल पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक उपजिलाधिकारी के समक्ष लड़कियां जो बयान देगी उसी के हिसाब के आगे की कार्रवाई की जाएगी।