Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 1:00 pm IST


कम धनराशि व्यय करने वाले विभाग कार्यप्रणाली में करें सुधार : सीडीओ


सीडीओ हिमांशु खुराना ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन, जल जीवन मिशन, जिला, राज्य सेक्टर और केंद्र पोषित योजनाओं और बीस सूत्री कार्यक्रम को लेकर विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सीएम की घोषणाओं को गंभीरता से लेते हुये कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि जिस भी अधिकारी के स्तर पर किसी भी कारण से कार्य लंबित हैं, वे आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनको जल्द पूरा करें। मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की गुणवत्ता को देखें और प्रत्येक कार्य का निरीक्षण करें। अधिकारी अपने स्तर पर कोई कार्य लंबित न रखें। जिन विभागों ने अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कम धनराशि व्यय की है वे अपने बजट व्यय की प्रगति में सुधार करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।