बनबसा। बनबसा व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री दिनेश उप्रेती ने वार्ड नंबर चार में नाली निर्माण किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में ईओ को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वर्षाकाल का समय नजदीक आ रहा है। लेकिन अभी तक नगर पंचायत की तरफ से नाली निर्माण की कवायद शुरु नहीं की गई है। जिसका खामयाजा वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने वर्षाकाल से पहले नाली निर्माण की मांग की है।