Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 5:06 pm IST


टोल प्लाजा पर ही खड़ी कर दी बस एंड ट्रक और अन्य व्यवसायिक वाहन


हरिद्वार- शनिवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखण्ड द्वारा बहादराबाद टोल प्लाजा पर स्थानीय ट्रकों, ट्रेक्टरों, बसों आदि को टोल मुक्त किये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रूड़की-हरिद्वार के बीच चलने वाली बसों ने भी हड़ताल कर सभी बसों को टोल प्लाजा पर ही खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व टोल प्लाजा पर मैनजर से वार्ता करके काफी देर बाद सम्झौता कराया। समझौते के अनुसार  लोकल 20 किमी एरिया की सभी कार फ्री हैं और लोकल काॅमर्सयल वाहनों जैसे छोटा हाथी, जीप, ट्रकों, बसों आदि को भी 50/ हर चक्कर या महीने के पास में छूट दी जायेगी। जिसमें लोकल काॅमर्सयल वाहनों की लिस्ट तैयार कर ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन की ओर से टोल प्लाजा पर उपलब्ध कराने के बाद सहमति बनी हैं। जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट द्वारा की गई। धरना प्रदर्शन पर मौजूद विजय शर्मा, सुदेश कंडवाल, सुधीर चौधरी, पवन शर्मा, राव अखलाक, नवीन सैनी अकरम हुसैन, लज्जा राम शर्मा, सदर मुमताज साजेब खां, बबलू, मनोज शर्मा, मोंटू चोधरी, संजय सैनी, राजेश कुमार, शुभम, बोबी शर्मा आदि मौजूद थे।