Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 May 2023 10:24 am IST


स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, सभी जिलों में गठित होगी रोगी कल्याण समिति, MLA होंगे अध्यक्ष


 प्रदेश के सभी जिला स्तर के चिकित्सालयों का बेहतर ढंग से संचालन हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का गठन करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पंजीकरण से लेकर तमाम स्वास्थ्य जांचों की दरों को भी एक समान करने का निर्णय लिया गया है.स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में एक समान दरें लागू किए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गये. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराया जाए. जिससे मरीजों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाए. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में दरें अलग-अलग है जो कि ठीक नहीं है.