कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेसी पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने वार्डों में आ रही दिक्कतों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा. पार्षदों ने कहा उनके वार्डों में कर्मचारियों की सीमित संख्या होने के उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे वार्ड में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया अब हर डेढ़ महीने में पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी. जिससे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत हो सके. उन्होंने सरकार पर कांग्रेसी पार्षदों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भले नगर निकाय चुनाव होने में करीब 1 साल का वक्त है, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों के साथ अन्याय किया जा रहा है.