फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर रुद्रप्रयाग जिले में नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों के खिलाफ एसआइटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसआइटी ने यह कार्रवाई महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा विनय शंकर पांडेय की ओर से की गई संस्तुति के आधार पर की है। ऐसे शिक्षकों की जांच के लिए गठित एसआइटी सीआइडी के अपर पुलिस अधीक्षक सीआइडी के निर्देशन में कार्य कर रही है। एसआइटी अब तक राज्य में 80 के शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा चुकी है।
सीआइडी सेक्टर कार्यालय देहरादून के अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआइटी) ने ऐसे 25 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को रिपोर्ट भेजी थी। बीती नौ जुलाई को इनमें से 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति मिली। जिसके बाद रुद्रप्रयाग जिले में इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।