खट्टी-मीठी यादों से भरा वर्ष 2022 कुछ ही दिनों में हमसे विदा लेने वाला है। इस साल एक तरफ जहां दुनिया ने कुछ अच्छी यादों को अपनी झोली में डाला तो वहीं, कुछ दुखद यादों हमेशा हमें रुलाती रहेंगी। इनमें से कुछ घटनाएं टीवी इंडस्ट्री से सामने आईं, जिनकी यादें हमें रह-रहकर दुखी करती रहेंगी। दरअसल, इस साल टीवी जगत के कुछ मशहूर कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और उनके निधन ने न सिर्फ सबकी आंखें नम कीं बल्कि उनको कभी भुला भी नहीं पाएगी।
महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती का निधन
बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का किरदार अदा करने वाले शानदार अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का सात फरवरी को निधन हो गया। 74 वर्षीय सोबती ने हार्ट अटैक आने से दिल्ली में अंतिम सांसें लीं। उन्होंने 'महाभारत' के अलावा 'मेरी आवाज सुनो', 'रक्षा', 'राज तिलक', 'हुकुमत' और 'युद्ध' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी। अभिनय की दुनिया में आने से पहले वे स्पोर्ट्स में भी काफी सक्रिय थे। प्रवीण वे एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। उन्होंने एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई मेडल्स जीते थे। प्रवीण सोबती ने हांगकांग में आयोजित एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक में दो बार देश का प्रतिनिधित्व भी किया था।
'भाभी जी घर पर
हैं' के ‘मलखान’ दीपेश भान का निधन
टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के ‘मलखान’ नाम से हर घर में फेमस हो चुके अभिनेता दीपेश भान ने भी इस साल दुनिया से अंतिम विदाई ले ली। 41 वर्षीय दीपेश का 23 जुलाई को निधन हुआ। वो शारीरिक रूप से स्वस्थ थे और ऐसे में अचानक उनकी मौत से कई लोगों को हैरानी थी। वह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे और इस दौरान जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।
एक्ट्रेस व राजनेत्री सोनाली फोगाट का निधन
बिग बॉस 14 फेम, अभिनेत्री और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मृत्यु भी उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं साबित हुई। एक्ट्रेस की मौत को प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्या थी। सोनाली ने वर्ष 2006 में एंकरिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की और वो बिग बॉस के सीजन 14 में नजर आने के बाद छा गईं। फिर उन्होंने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस साल 23 अगस्त को सोनाली फोगाट ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
अक्टूबर में अरुण बाली का निधन
टीवी और बॉलीवुड जगत में अरुण बाली एक जाना माना नाम है। फेमस टीवी शोज करने के अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम किरदार निभाये हैं। अरुण बाली ने सन् 1991 के ऐतिहासिक नाटक ‘चाणक्य’ में राजा पोरस, दूरदर्शन के ‘सोप ओपेरा स्वाभिमान’ में कुंवर सिंह और 2000 के दशक में ‘कुमकुम’ में हर्षवर्धन वाधवा जैसी भूमिकाएं निभाईं और कई पुरस्कार अपने नाम किए। इस साल सात अक्टूबर को 79 वर्ष की आयु में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
वैशाली ठक्कर ने कर लिया सुसाइड
पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। इस साल 16 अक्टूबर को सिर्फ 30 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने इंदौर के अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली और पीछे छोड़ गईं एक सुसाइड नोट। इसमें वैशाली ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा- 'I Quit'.
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 11 नवंबर को निधन हो गया। 46 वर्षीय सिद्धांत का इस दुनिया को अलविदा कहना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। उन्हें जिम में वर्कआउट के दौरान हार्टअटैक आया और वो बेहोश हो गए थे। इसके बाद अन्य लोगों ने उन्हें होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो गई। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ‘कुसुम’, ‘कृष्णा-अर्जुन’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘जमीन से आसमान तक’, ‘गृहस्थी’ और ‘क्या दिल में है’ जैसे कई फेमस टीवी सीरियल का हिस्सा रहे हैं।
By- Shailendra Singh
Email- shailendrajournalist97@gmail.com
Facebook- Shailendra Singh (Shailu)
Twitter- @Shailen37359638