Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 10:58 am IST


गैरसैंण में विस का घेराव करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता


रुद्रप्रयाग-  ग्रीष्मकालीन राजधानी में होने वाले विस सत्र के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका व मिनी कर्मचारी संगठन तीन सूत्री मांगों को लेकर विस का घेराव करेगा। संगठन की प्रांतीय महामंत्री सुमति थपलियाल ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठता के आधार पर सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति नहीं मिल पाई है। साथ 18 हजार मानदेय की मांग पर भी शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे असंतोष पनप रहा है। उन्होंने शैक्षिक योग्यता के साथ ही वर्ष 2012 के बाद से वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पदोन्नति देने और बीते वर्ष धरने के दौरान काटे गए मानदेय को जारी करते हुए धरने के दिनों को अवकाश में बदलने की मांग की है। कहा कि इन मांगों को लेकर संगठन चार मार्च को गैरसैंण में विस का घेराव करेगा। उन्होंने अधिक से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से गैरसैंण पहुंचने की अपील की है।