टिहरी: आगराखाल-सल्डोगी सड़क मार्ग पर सुबह के वक्त एक वाहन के ऊपर बड़ा बोल्डर आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वाहन में सवार दो लोग चोटिल हुये हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोल्डर की चपेट में वाहन में सवार लोगों की जान बमुश्किल बची और एक बड़ा हादसा होने से टला। दुर्घटना के घायलों को पुलिस ने पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर लाया गया। जहां इलाज के बाद दोनों स्वस्थ्य हैं। वाहन में सवार चालक प्यार सिंह भंडारी (32) पुत्र चतर सिंह भंडारी निवासी ग्राम फर्त आगराखाल, थाना नरेंद्रनगर और संजय सिंह (19) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी निवासी नरेंद्रनगर फर्त गांव को चोटें आई हैं। जबकि अन्य सुरक्षित रहे।