Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Nov 2024 11:46 am IST


कॉमन रिव्यू मिशन: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के NHM कार्यक्रम संपन्न


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का आंकलन किये जाने हेतु कॉमन रिव्यू मिशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रदेश में 16वें कॉमन रिव्यू मिशन (CRM) के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की टीम द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की स्थलीय समीक्षा की गई। सी.आर.एम. हेतु केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, और विकास भागीदारों की एक टीम द्वारा जनपद बागेश्वर एवं देहरादून का दौरा किया गया।
पांच दिवसीय दौरे के दौरान डॉ दिव्या वलेचा, अपर आयुक्त, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में 14 सदस्य टीम द्वारा जनपद बागेश्वर व देहरादून का भ्रमण कर भौतिक व वित्तीय समीक्षा सहित स्वास्थ्य सुविधाओं, समुदायों और स्टेकहोल्डर्स से बातचीत की गई व अस्पतालों की स्थिति, संसाधन, दवाओं की उपलब्धता, मानव संसाधन, मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, आदि का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
जनपदों के निरीक्षण के दौरान सी.आर.एम. टीम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों का मूल्यांकन, योजनाओं की प्रगति, कार्यान्वयन और परिणामों का जायजा लिया गया। सी.आर.एम. टीम द्वारा दौरे की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही भारत सरकार को प्रेषित की जाएगी।
सी.आर.एम. टीम द्वारा जनपद बागेश्वर व देहरादून के भ्रमण उपरांत स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, एन.एच.एम. की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय डी-ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक के दौरान मिशन निदेशक द्वारा बताया गया कि कॉमन रिव्यू मिशन स्वास्थ्य के क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। यह नीति निर्माताओं को वास्तविक समय की समस्याओं और सफलताओं का आकलन करने का अवसर देता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद मिलेगी।
बैठक में सी.आर.एम. टीम सहित डॉ दिव्या वलेचा अपर आयुक्त स्वास्थ्य मंत्रालय, डॉ नरेश शर्मा निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ मनु जैन निदेशक एनएचएम, डॉ संजय जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, डॉ तुहिन कुमार, डॉ अजय नगरकर, डॉ कुलदीप मार्तोलिया, डॉ फरीदुजफर, डॉ उमा रावत, डॉ भास्कर जुयाल, डॉ आदित्य, डॉ आकांक्षा निराला, डॉ अर्चना ओझा, सहायक निदेशक एनएचएम, डॉ महेंद्र कुमार मौर्य राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।