बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीते दिन यानी 12 अप्रैल को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को निर्देश दिया कि वे दोनों आपसी समानता बनाए रखें और रिश्ते को सौहार्दपूर्ण ढंग से रखने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें और आपसी मुद्दों को सुलझाएं।
बता दें कि एक्टर नवाजुद्दीन ने कथित मानहानिकारक बयान पोस्ट करने के लिए अपने भाई के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश आर आई छागला की एकल पीठ ने यह आदेश दिया। पीठ ने दोनों भाइयों को सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना तलाशने के लिए तीन मई को अपने वकीलों के साथ अपने कक्ष में उपस्थित रहने का आदेश दिया है।