Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 10:50 am IST

मनोरंजन

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शमसुद्दीन को दिया नवाजुद्दीन के खिलाफ किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का आदेश


बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीते दिन यानी 12 अप्रैल को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को निर्देश दिया कि वे दोनों आपसी समानता बनाए रखें और रिश्ते को सौहार्दपूर्ण ढंग से रखने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें और आपसी मुद्दों को सुलझाएं।
बता दें कि एक्टर नवाजुद्दीन ने कथित मानहानिकारक बयान पोस्ट करने के लिए अपने भाई के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश आर आई छागला की एकल पीठ ने यह आदेश दिया। पीठ ने दोनों भाइयों को सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना तलाशने के लिए तीन मई को अपने वकीलों के साथ अपने कक्ष में उपस्थित रहने का आदेश दिया है।