बागेश्वर स्टेशन पर नशे में धुत मामा-भांजा आपस में ऐसे भिड़े की भांजे ने मामा पर चाकू से वार कर दिया, जिसमें मामा गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मूताबिर बीते सायं बागेश्वर स्टेशन में दो युवक आपस में झगड़ पड़े, देखते ही देखते एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. जिसमें एक युवक घायल हो गया. चाकूबाजी की घटना से स्टेशन रोड पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा. घटना में घायल युवक और हमलावर को मामा-भांजा बताए जा रहे हैं.