चमोली-कोविड नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने मंगलवार को नगर में चेकिंग अभियान चलाया। एसएसआई नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस दौरान यातायात और कोविड के नियमों का उल्लंघन करने पर 28 के चालान किए गए। उन्होंने लोगों से सब्जी, दूध या अन्य जरूरी सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने करने को कहा। साथ ही मास्क पहनने की अपील भी की। कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।