Read in App


• Fri, 14 May 2021 1:04 pm IST


कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में इलाज की दरें तय


हल्द्वानी। कोविड मरीजों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों के लिए सीएमओ ने दरें तय कर दी है। साथ ही निजी अस्पताल के प्रबंधकों को अधिक दरें न वसूलने के संबंध में पत्र लिखा गया है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इलाज की दरें निर्धारित कर दी हैं।

सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि शासन की ओर से निर्धारित दरों के अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। साथ ही अनावश्यक जांचें कराई जा रही हैं। साथ ही ऐसी ब्रांडेड दवाएं लिखी जा रही हैं जो सामान्य व्यक्ति की पहुंच से दूर है।