Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 7:52 am IST


हरिद्वार महाकुम्भ 2021 : प्रमुख स्नानों में साथ लानी होगी कोविड रिपोर्ट


प्रमुख स्नान पर्वों के लिए यदि आप ट्रेन से तीर्थनगरी हरिद्वार आ रहे हैं तो आपको अपने साथ कोरोना की रिपोर्ट लानी है। रेलवे विभाग प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद ही अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा । इससे पहले कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जानी है। 

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बनाए गए आधुनिक कंट्रोल रूम के निरीक्षण के लिए पहुंचे मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने कहा कि कुंभ मेले के लिए अब कोई भी स्पेशल ट्रेन प्रदेश सरकार के अगले आदेशों तक नहीं चलाई जाएगी। सरकार के आदेशों के बाद ही इस पर निर्णय भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु ट्रेन से हरिद्वार आएगा, वह अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आएगा। जो रिपोर्ट नहीं लेकर आएगा, उसे स्टेशन से बाहर नहीं जा पायेगा ।