रानीखेत। रानीखेत-स्टेट हाइवे से लगे करीब आधा दर्जन गावों में एक हफ्ते से बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। विद्युत आपूर्ति चरमराने से गांवों के दो सौ से ज्यादा परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल नौनिहालों को परीक्षा की तैयारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बोहरागांव, पोखरी, नौणा, डीना, छाती आदि गांवों में बिजली का संकट बना है। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।