आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकी भाजपा अब प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की तर्ज पर जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी इसी तरह की समितियां गठित करेगी। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत तय है, लेकिन इसे शानदार बनाना प्रत्येक कार्यकर्त्ता का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार 60 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी।