छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक नर्स ने सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर को छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी।
गोल बाजार थाने के थानेदार (एसएचओ) ने बताया कि, पुलिस ने सरकारी डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास सिंह (31) को नर्स से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।