आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायक से पांच वर्षों के कार्यकाल में पांच कार्य गिनाने की मांग की।
रविवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में गोला पार्क में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता परेशान है। भाजपा विधायक सिर्फ खोखले दावे कर आंख बंद करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा की स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है।