बागेश्वर: प्रवक्ता संवर्ग की मुख्य परीक्षा हरिद्वार में की जानी है। इसी के विरोद्ध में युकां ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ता तहसील में एकत्रित हुए। कार्याकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्मय से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इसमें जिलेवार परीक्षा कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अभी प्रदेश में कोरोना का खतरा टला नहीं है। ऐसे में एक ही जिले में परीक्षा कराना ठीक नहीं है। कोरोना के समय में सरकार के इस फैसले को उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बताया है।