Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 12:30 pm IST


अल्मोड़ा के बिंता-सोमेश्वर मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त .... इसी जगह कईं बार हो चुके हैं हादसे


द्वाराहाट(अल्मोड़ा) : बिंता-सोमेश्वर मोटर मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देर शाम एक बोलेरो वाहन पलट गया। राजस्व ग्राम धमकोट के पास संकरे मोड़ पर एक वाहन तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर आवासीय बस्ती धमकोट में गिर गया। गनीमत रही कि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों की मदद से चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।क्षेत्रवासियों ने बताया कि घटनास्थल पर तीव्र मोड़ होने से आवासीय मार्ग के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश साह ने कहा कि इससे पूर्व वह कई बार दुर्घटना स्थल के बारे में विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। विभाग सड़क को मानक के अनुरूप बताकर टाल रहा है। ग्रामीणों ने संकरे मोड़ को जल्द चौड़ा कराने की मांग की है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को रात में ही खींचकर ले जाया था।