Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Sep 2021 8:00 pm IST

राजनीति

देहरादून में BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक


भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक देहरादून के एक निजी होटल में चल रही है. इस बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं.कार्य समिति की बैठक में जिन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं, उसकी रणनीति समेत महिला उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यसमिति में मंथन हो रहा है. बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राज्यों की प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, पार्टी की लोकसभा सदस्य, भाजपा शासित राज्यों की महिला सशक्तीकरण मंत्री समेत 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.