बागेश्वर: कांडा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट के पदभार ग्रहण करने पर काण्डा कमस्यार प्रधान संगठन ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रधान आनंद धपोला, शेखर पाण्डेय, उमेश धपोला, घनश्याम काण्डपाल, भगवान खाती, नरेन्द्र मेहता, राजन राम, हीरा कर्म्याल आदि मौजूद रहे।