उधमसिंह नगर-लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए उजाला समूह के रामनगर रोड स्थित उजाला अस्पताल ने शनिवार को बाजपुर रोड स्थित गलबलिया इस्पात फैक्टरी के पास निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। 350 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। गलबलिया इस्पात प्रबंधन ने भी शिविर में सहयोग दिया।