Read in App


• Tue, 25 Jun 2024 3:55 pm IST


हरिद्वार : वाहन की टक्कर लगने से हाईवे पर पलटा विक्रम , चालक की मौत


हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर वाहन की टक्कर लगने से एक विक्रम पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।घटना सोमवार की दोपहर की है। सर्वानंद घाट के पास राहुल कुमार (28) पुत्र चरण सिंह निवासी इस्माइलपुर बिजनौर यूपी ऑटो विक्रम लेकर जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने विक्रम में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने टीम के साथ घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।