Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 2:54 pm IST


श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे पर अनियंत्रित होकर खंती में पलटी, छह श्रद्धालु घायल


खटीमा। गंगा स्नान पर्व पर टनकपुर जा रही श्रद्धालुओं से लदी ट्रैक्टर-ट्राली चकरपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई जिसमें छह लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत गांव के सैजनी वनकटी के लोग ट्रैक्टर-ट्राली से गंगा स्नान के लिए टनकपुर जा रहे थे। इसी बीच सुबह साढ़े नौ बजे चकरपुर-बनबसा के बीच हाईवे पर सनिया नाले के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई, जिससे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। साथ चल रही दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।