Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jan 2022 3:57 pm IST


देवनाई घाटी में बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान


गरुड़ (बागेश्वर)। देवनाई घाटी में सोमवार रात से बिजली गुल रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यूपीसीएल से बिजली की आपूर्ति शीघ्र करने की मांग की है। देवनाई घाटी के पचना, बिमोला, बड़ेत, भगरतोला, उनियाड़ाक, देवनाई, मोतीसारी, कोलतुलारी आदि गांवों में सोमवार रात से बिजली गुल है। देवनाई घाटी के ग्रामीणों ने यूपीसीएल के जेई को फोन पर सूचना दी है। बिजली की आपूर्ति बंद होने से मंगलवार को देवनाई घाटी के लघु उद्योग दिनभर ठप रहे। बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में जुड़ नहीं सके। बिजली गुल होने से अधिकतर उपभोक्ताओं के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए हैं। कोलतुुलारी के पूर्व प्रधान मंगल राणा, राजेंद्र बोरा, भरत रावत, चंदन सिंह बोरा, कैलाश बोरा, प्रकाश कोहली, हरीश राम ने यूपीसीएल से घाटी में शीघ्र बिजली की आपूर्ति करने की मांग की है। वहीं यूपीसीएल के जेई आरएस बोरा ने बताया कि बारिश से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसे दुरुस्त किया जा रहा है। शीघ्र घाटी के गांवों में बिजली की आपूर्ति की जाएगी।