जम्मू कश्मीर के पुंछ में
आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 14 अक्तूबर को शहीद हुए टिहरी जिले के सूबेदार अजय सिंह रौतेला का
पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह उनके पैतृक गांव रामपुर पहुंचा। उनके अंतिम दर्शन के
लिए मानो लोगो का तांता सा लग गया हो। 17 गढ़वाल राइफल्स और वर्तमान में आरआर
(राष्ट्रीय राइफल 48) के शहीद के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर
2.30 बजे सेना के हवाई जहाज से जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचा। हवाई अड्डे पर सीएम
पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सुबोध
उनियाल, सैनिक कल्याण मंत्री
गणेश जोशी सहित जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए
श्रद्धासुमन अर्पित किए। दोपहर एक बजे पूर्णानंद घाट
मुनिकीरेती ऋषिकेश में उन्हें सैन्य
सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।