देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ चार धाम यात्रा चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ मानसून भी शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. मानसून की बारिश से प्रदेश भर में 2 बॉर्डर सड़क सहित कुल 131 सड़कें बंद हैं. जिन्हे खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम लगी है. इसके अलावा भूस्खलन और दूसरी परेशानियों का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है.मानसून सीजन के दौरान लगातार पिछले कई घंटों से हो रही बारिश ने शासन प्रशासन की चुनौतियां और ज्यादा बढ़ा दी हैं. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश भर में दो बॉर्डर रोड और 131 छोटे-बड़े मार्ग भारी बारिश की वजह से बाधित हैं. सबसे ज्यादा 40 सड़कें चमोली जिले में बंद हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 2 बॉर्डर रोड और 10 ग्रामीण सड़कें बारिश की वजह से बाधित हैं. इसी तरह से देहरादून में 13 ग्रामीण सड़कें, टिहरी में 15 सड़कें, उत्तरकाशी में 3 सड़कें, बागेश्वर में 4 सड़कें, रुद्रप्रयाग में 8 सड़कें, पौड़ी में 4 सड़कें, अल्मोड़ा में 10 सड़कें, नैनीताल में 21 सड़कें, चंपावत में 11 सड़कें बारिश की वजह से बाधित हैं. जिन्हें खोलने का काम जारी है.