Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 1:12 pm IST

खेल

दीपक चाहर व इशान किशन जाएंगे साउथ अफ्रीका


तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज इशान किशन भारत-ए टीम के चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।

गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की अगुआई में इस दौरे की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। भारतीय टीम दौरे पर तीन मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके सभी मुकाबले ब्लोमफोंटेन में खेले जाएंगे। दीपक चाहर और इशान किशन इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए कोलकाता में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद वे 23 नवंबर को ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे।