उत्तराखंड के मौसम
में बदलाव कोई
नई बात नहीं है
। इसी के
चलते मौसम विभाग ने 21 मार्च से उत्तराखंड में मौसम बदलने का अनुमान लगाया है। लिहाज़ा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 21 मार्च की शाम से कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 22 और 23 को बारिश में वृद्धि होगी। 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। 21 की शाम को मौसम में परिवर्तन होगा। 22 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा, बर्फबारी की संभावना है।