आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका एलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सिसोदिया ने ट्वीट करके बताया की उत्तराखंड के लोग दिल्ली की तरह वहां भी काम चाहते हैं। इसलिए उन्होंने राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। यही नहीं सिसोदिया ने उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें प्रदेश के मंत्री की चुनौती स्वीकार है। 'मुझे खुशी है कि उत्तराखंड में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के काम पर खुली बहस का निमंत्रण दिया है। मदन जी से मेरा अनुरोध है कि वे समय और स्थान तय करके बता दें मैं चर्चा के लिए आना चाहूंगा।' इस ट्वीट के बाद उत्तराखंड में राजनीति और गर्माने के आसार हैं।