Read in App


• Sun, 4 Jul 2021 12:03 pm IST


सतपाल , हरक के बाद अब विशन सिंह चुफाल नाराज


उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सतपाल महाराज हरक सिंह रावत के बाद सीनियर मंत्री और विधायक विशन सिंह चुफाल भी  नाराज है , मंत्री चुफाल ने फोन कर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से जताई अपनी नाराजगी सूत्रों के हवाले से खबर मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से करनी चाहिए थी रायशुमारी उनके अनुसार इस फैसले को लेकर पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं से नहीं कि कोई वार्ता साफ है विशन सिंह चुफाल पांच बार के विधायक हैं और पार्टी के कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं साथ ही सरकार में मंत्री भी रहे हैं ऐसे में उनसे जूनियर विधायक को सीएम बनाया जाने से नाराजगी फूट रही है हालांकि विशन सिंह चुफाल के अलावा हरक सिंह रावत सतपाल महाराज समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के विधायकों को इस फैसले को पचाने में परेशानी हो रही है लेकिन इन तमाम लोगों की नाराजगी के बावजूद पार्टी अपना फैसला शायद ही बदलेगी