Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 3:34 pm IST


मसूरी आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट है जरूरी


 उत्तराखंड में कोविड-19 के नए मामलों को रोकने के लिए देहरादून में कोविड कर्फ्यू 21 सितंबर सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि देहरादून प्रशासन ने मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों को राहत दी है. देहरादून डीएम आर राजेश कुमार के मुताबिक पर्यटकों को केवल वीकेंड पर मसूरी जाने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि मसूरी आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी. धामी सरकार ने 21 सितंबर तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. कोविड-19 कर्फ्यू में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है, सभी नियम पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे. लेकिन शादी समारोह में वेडिंग प्वॉइंट संचालकों को बड़ी राहत देते हुए कुल कैपेसिटी के 50% लोगों के समारोह में आने की छूट दी गई है. खास बात यह है कि इस दौरान मेहमानों से लेकर वेडिंग प्वॉइंट में काम करने वाले स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र देने पर कॉविड टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट देना अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि शादी-समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.