Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Mar 2023 11:04 am IST


रोजाना लिपस्टिक लगाने वाली लड़कियां ध्यान दें - नुकसानदेह हो सकता है रूटीन


एक्सपर्ट ने दी सलाह- लिपस्टिक और काजल काफी कॉमन मेकअप प्रोडक्ट है। जिसे लगभग हर महिला डेली बेसिस पर यूज करती है। ऐसे में लापरवाही होना बिल्कुल आम बात है। ऐसे में एक्सपर्ट भी सलाह देते रहते हैं, जिससे कि होठों को नुकसान से बचाया जा सके।

रोजाना डार्क कलर की लिपस्टिक- एक खूबसूरत डार्क कलर आपके चेहरे को बिल्कुल फ्रेश ग्लो देता है। लेकिन अगर आप रोज लिपस्टिक लगाती हैं तो लाइट शेड की लगाना ज्यादा सही होगा। डार्क शेड की लिपस्टिक में क्रोमियम, लेड और मैग्नीशियम जैसे तत्व ज्यादी मात्रा में होते हैं। हालांकि इस बारे में कुछ डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि केमिकल डार्क और लाइट शेड दोनों में ही होते हैं। इसलिए रोज के रूटीन में लिपस्टिक सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है।

होंठों पर डायरेक्ट लिपस्टिक लगाने की आदत- ज्यादातर महिलाएं होंठों पर डायरेक्ट लिपस्टिक लगाती हैं। लेकिन इस एक आदत से ना केवल लिपस्टिक जल्दी छूट जाएगी बल्कि होंठ चिपचिपे और रूखे दिखने लगेगें। इसलिए लिपस्टिक लगाने के पहले होंठ पर एसपीएफ के गुणों वाले लिपबाम को अप्लाई करें। ये होंठों को मॉइश्चराइज रखेगा।

हमेशा लगाती हैं लिपस्टिक -अगर आप हमेशा लिपस्टिक लगाती हैं तो बीच-बीच में इससे ब्रेक लें और केवल लिप ग्लॉस अप्लाई करें। कई तरह के टिंटेड लिपग्लॉस मिलते हैं, जिसमे बहुत हल्के से कलर मिले होते हैं। जो आपके चेहरे को नेचुरली खूबसूरत बनाएंगे और होठों को मॉइश्चराइज रखेंगे।

सोने से पहले होंठों की देखभाल- अक्सर स्किन केयर के चक्कर में हम लिप केयर भूल जाते हैं। लेकिन काजल और मेकअप की तरह ही लिपस्टिक को भी अच्छी तरह से होंठों से छुड़ाएं और लिप बाम की पतली सी परत लगाएं। कई बार होंठे के किनारे और इनर लाइन पर लिपस्टिक रह जाती है। इसे अच्छी तरह से किसी क्लीजिंग बाम से साफ करें। इसके बाद लिप बाम की मदद से होंठ को मॉइश्चराइज करें।