Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:50 pm IST


कर्फ्यू तोड़कर किया कोतवाली का घेराव भीम आर्मी के नेता समेत 70 पर मुकदमा दर्ज


हरिद्वार। शुक्रवार को पूरे जिले में ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया लेकिन कुछ लोगों ने भाईचारे के इस त्यौहार के दिन सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की भरपूर कोशिश की। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में एक पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी ।
पुलिस ने उनकी तहरीर पर जांच शुरू कर दी है और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर भीड़ जुटाने को लेकर भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता सहित करीब 70 लोगों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पूरे जिले में शुक्रवार को ईद उल्लास के साथ मनाई गई थी। कहीं किसी भी तरह की घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए था। पूरे जिले में ईद शांतिपूर्ण तरीके से मनाई भी गई, लेकिन कुछ लोगों ने एक धर्म विशेष  को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर ज्वालापुर में एक वर्ग के लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
 कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया । उन्हें आश्वासन दिया गया कि जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कर्फ्यू का उल्लंघन कर भीड़ जुटाने को लेकर नाराजगी भी जताई ।
बाद में कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में भीम आर्मी की नेता राशिद सहित करीब 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जो तहरीर दी गई है  उस पर भी जांच की जा रही है ।जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।