लूट का खुलासा करने पर पुलिस टीम को शाबाशी की जगह मिली SSP की फटकार, पढ़ें पूरा मामला
देहरादून: थाना डालनवाला पुलिस द्वारा डालनवाला क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करने पर डालनवाला पुलिसकर्मियों को एसएसपी की शाबाशी की जगह फटकार झेलनी पड़ गई. डालनवाला पुलिस ने लूट का मुकदमा 5 दिन बाद दर्ज करने पर एसएसपी ने डालनवाला पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है और सीओ को जांच भी सौंप दी गई है.बता दें कि डालनवाला पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को चैकिंग के दौरान गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज देहरादून के मैदान के गेट के पास से शुक्रवार शाम को अरेस्ट किया गया. पुलिस से बचने के लिए आरोपी द्वारा चोरी की स्कूटी का प्रयोग कर घटनाओं को अंजाम दिया जाता था और आरोपी के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में चोरी व लूट के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. 16 सितंबर को पीड़ित कौसर निवासी चंदन नगर कॉलोनी रात के समय चिकन कॉर्नर के पास खड़ा था. उसी समय वहां एक लाल स्कूटर पर सवार युवक आया और पीड़ित से मोबाइल लूट लिया. पीड़ित आरोपी के पीछे भागा, लेकिन आरोपी वहां से दूर भाग निकला. इस मामले में कौसर ने आराघर चौकी में शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.