फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक निजी बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जोकर के रूप में संदर्भित किया। फ्रांस की एक पत्रिका ली केनार्ड ने इस बात की पुष्टि की है। पत्रिका के अनुसार जॉनसन के द्वारा चिट्ठी भेजे जाने से नाराज मैक्रों ने गुस्से में आकर यह बात कही। मैक्रों यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के व्यवहार को अशिष्ट बताया। यह प्रतिक्रिया तब आई जब पिछले बुधवार को चैनल में एक शरणार्थी नाव के डूबने के के बारे में दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात हुई। इसके बाद मैक्रों ने जॉनसन के व्यवहार के बारे में शिकायत की। हालांकि इससे भी बड़ी वजह वह चिट्ठी मानी जा रही है जो कि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति को भेजी गई थी।