चमोली-12 किलोमीटर पैदल पगडंडी नापकर स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय की टीम लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए किमाणा गांव पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सड़क से गांव की दूरी अधिक होने के कारण गांव में ग्रामीण इलाज के लिए तरस रहे थे। चिकित्सकों की टीम ने गांव में 150 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां दीं। टीम ने किमाणा गांव के साथ ही पल्ला और जखोला गांव के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें भी दवाइयां दीं। साथ ही ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे।